दैनिक अयोध्या टाइम्स ,रामपुर- कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लागू लोकडाउन के बीच जिले में मनरेगा कार्य शुरू होने से 205 गांवों में 3836 श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। इसका दायरा बढ़ाते हुए जिले की सभी ग्राम पंचायतों में कार्य शुरू कराने की कोशिश हो रही है। जिले के सभी विकास खण्डों में शनिवार को रोजगार सेवकों को तलब किया गया। चमरौआ ब्लाक में उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) प्रभुदयाल और खण्ड विकास अधिकारी रामकिशन ने रोजगार सेवकों को सामाजिक दूरी का पालन करते हुए मनरेगा कार्य आरंभ कराने के निर्देश दिए। संक्रमण से सुरक्षा के लिए सेनिटाईजर, मास्क, साबुन और गमछे भी रोजगार सेवकों को मुहैया कराये। अन्य ब्लाकों में खण्ड विकास अधिकारियों ने रोजगार सेवकों के साथ बैठक कर सभी ग्राम पंचायतों में कार्य आरंभ कराने की रणनीति बनाई।उपायुक्त श्रम रोजगार (मनरेगा) प्रभुदयाल ने बताया कि जिले की 208 ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य चल रहे हैं, जिससे 3836 श्रमिकों को रोजगार मिल रहा है। शीघ्र ही सभी ग्राम पंचायतों में कार्य आरंभ होंगे। इसके लिए ब्लाकों में कण्ट्रोल रुम भी बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी आन्जनेय कुमार सिंह और मुख्य विकास अधिकारी शिवेंद्र कुमार सिंह ने प्रवासी श्रमिकों के जॉब कार्ड बनाकर उन्हें रोजगार मुहैया कराने के आदेश दिए हैं। नए जॉब कार्ड तुरंत बनाये जाएंगे।
No comments:
Post a Comment