पत्रकार:-प्रशान्त यादव
किशनी के ग्राम ख़िदरपुर में चार दिन पूर्व 17 वर्षीय युवक की गला घोंटकर की गई थी हत्या।पुलिस ने परिजनों के आरोप पर तीन लोगों को किया था गिरफ्तार। जांच में तीनों आरोपियों के खिलाफ सबूत पाये जाने पर भेजा जेल। किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम ख़िदरपुर का मामला।
No comments:
Post a Comment