Thursday, May 14, 2020

चाकू लगने से घायल जीजा की उपचार के दौरान मौत  

पिनाहट। एक सप्ताह पूर्व थाना बासौनी क्षेत्र के खुमान पुरा में पति-पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद ससुराल पहुंचे युवक के पेट में साले ने चाकू घौप दिया था ।  जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया हो गया था। घायल युवक का आगरा के अस्पताल में ईलाज चल रहा था । गुरूवार सुबह इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी । मौत की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।

        थाना पिनाहट क्षेत्र के गांव अर्जुनपुरा निवासी आशीष पुत्र रामअवतार की थाना बासौनी क्षेत्र के गांव खुमानपुरा में ससुराल है। करीब 1 सप्ताह पूर्व  आशीष का पत्नी मधु से किसी बात को लेकर  कहासुनी हो गयी गई थी  । कहासुनी होने पर पति आशीष अपनी पत्नी मधु को मायके छोड़ने के लिए थाना बासौनी  क्षेत्र के गांव खुमानपुरा गया था  जहां पर पत्नी मधु ने अपने(मायका पक्ष ) परिवारीजनों से मारपीट का आरोप लगाते हुए पति की शिकायत कर दी थी। ससुराल में ही आशीष का साले हितेश से वाद विवाद था । जिस पर साले नेअपने जीजा आशीष के पेट में चाकू घोंप दिया था ।जिससे जीजा आशीष गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का आगरा में उपचार चल रहा था । गुरूवार सुबह घायल युवक ने ईलाज के दौरान अस्पताल में दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ह घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया 

 

No comments:

Post a Comment