पिनाहट। कोरोना वायरस जैसी महामारी में लाभार्थियों को सरकार द्वारा मुफ्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। लेकिन कई जगह से शिकायत आ रही है कि राशन डीलर मानक के अनुरूप राशन नहीं दे रहे हैं। शिकायत पर शनिवार को ब्लाक प्रमुख पिनाहट सुग्रीब सिंह चौहान राशन डीलर की दुकान पर पहुँचे । और राशन की गुणवत्ता व माप चैक किये।ब्लाक प्रमुख ने पहुच कर राशन लेने के लिये लाइन मे लगे लोगो से सोशल डिस्टेंश बनाये रखने का निवेदन किया । लोगों से कहा कि उनके साथ राशन की दुकान पर घटतोली या राशन डीलर द्वारा कम देने जैसी कोई भी समस्या है वे बेझिझक फोन करे। उनकी समस्या का तत्काल निस्तारण होगा । सरकार द्वारा दी जा रही मदद हर आदमी तक पहुँचायी जा रही है । जिसे रोकने वालो के खिलाफ कडी कार्यवाही करवायी जायेगी। ब्लॉक प्रमुख विप्रावली स्थित राशन की दुकान व कस्बा मे दो राशन की दुकान पर पहुचे । इस दौरान लोगो से उन्होंने निवेदन किया कि वे सभी मास्क लगाकर ही घर से बाहर निकले वो भी जरूरी काम होने पर ही।
No comments:
Post a Comment