Wednesday, May 27, 2020

भीषण गर्मी के कारण सूख गयी नंदियॉ वा भटक रहै वन्य जीव




*ब्यूरो रिपोर्ट विनय सिंह

 हथगांव क्षेत्र गंगा नदी गर्मी शुरू होने से पहले ही सूख चुकी हैं जिससे वन्य जीवों के जीवन को खतरा बढ़ गया है हथगांव क्षेत्र के नरौली चौराहे से 6 किलोमीटर की दूर पूर्व क्षेत्र की स्थिति में बसी गंगा नदी में गर्मी शुरुआती समय मई के महीने में नदी में शेष रहने वाला पानी इस साल नाम मात्र का रह गया है जिससे नदी के तटवर्ती क्षेत्रों में स्थित जंगलों में मौजूद वन्यजीवों के साथ दूरदराज से प्यास बुझाने के लिए आने वाली जंगली जानवरों के सामने पानी का विकट समस्या पैदा होने से असर दिखाई देने लगे हैं यह समस्या आने वाले दिनों में वन्यजीवों की समस्या काफी बढ़ सकती है गंगा नदी में वन्यजीवों के लिए पानी की मांग आईजीआरएस पोर्टल के माध्यम से क्षेत्रीय ग्रामीणों के द्वारा प्रशासन को दी गई है यूं तो इलाके में विभिन्न प्रजातियों के जानवर और वन्य जीव बहुतायत में पाए जाते हैं जिसमें अधिकतर नीलगाय खरगोश मोड़ लकड़बग्घा आदि पक्षी नदी के तटवर्ती गांव धनवा कला मदनपुर किशोर रामनगर चक पुरवा मोदी का पुरवा आदि के जंगलों में वन्यजीव गंगा नदी के पानी पर ही आश्रित है ऐसे में नदी में अभी भी पानी की किल्लत बढ़ने से वर्षा ऋतु तक वन्यजीवों का हाल क्या होगा यह सभी के लिए चिंता का विषय है लेकिन वन्य जीव  फरियाद करें तो किससे ?


 

 



 

No comments:

Post a Comment