नोबल कोरोनावायरस जनजागृति अभियान अंतर्गत, अखिल भारतीय हलबा-हलबी विकास मंडल अचलपुर महाराष्ट्र और राष्ट्रीय सेवा योजना जगदंब महाविद्यालय अचलपुर इनके सयुक्त विद्यमाने* भव्य रक्तदानशिबीर
महारास्ट्र के अचलपुर तहशील में नोबल कोरोनावायरस जनजागृति अभियान के तहत भव्य रक्तदान शिबिर आयोजन किया गया ,इस आयोजन में रमाकांत शेरेकर अध्यक्ष, डॉ रोहनकर प्राचार्य, डॉ मिलिंद तायड़े अधिकारी, गजानन नंदनवार, भास्कर कोल्हे , आंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार एव सामाजिक संघटन के जिल्हा उपाध्यक्ष महेंद्र निम्बेकर इनके मार्गदर्शन में 82 रक्तदाता ने रक्तदान किया है,
इन रक्तदाताओका सर्टीफ़िकेट देकर सन्मान किया गया, इस कार्यक्रम की सभी ओर से प्रशंशा हो रही हैं
No comments:
Post a Comment