Sunday, May 17, 2020

 भदरौली में ग्रामीणों ने सोशल डिस्टेंस के साथ शराब के ठेकों का किया विरोध ,एसडीएम बाह को सौंपा ज्ञापन 






पिनाहट ।थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा भदरौली में नगरिया रोड पर अंग्रेजी शराब व ठंडी बीयर का ठेका है। शराब का ठेका खुलने से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त था।शनिवार आक्रोशित ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया । और महिलाएं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए एकत्रित होकर शराब के ठेकों पर पहुंची । और शराब के ठेकों का जमकर विरोध किया । ग्रामीणों का आरोप है कि थाना पिनाहट क्षेत्र के कस्बा  भदरौली में नगरिया रोड पर शराब का  ठेका स्कूल व मंदिरों के पास में है ।और बस्ती के ठीक बीचो-बीच है। स्कूल के पास शराब का ठेका खुल जाने से बच्चों के भविष्य पर असर पड़ेगा । और स्कूल जाने वाले बच्चियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा । इसलिए ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।सूचना मिलते ही भदरौली चौकी इंचार्ज जितेंद्र राजपूत मौके पर पहुंच गये । और ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की लेकिन ग्रामीण नहीं माने । और एसडीएम बाह की मांग पर अड़ गऐ । सूचना मिलते ही एसडीएम बाह अब्दुल बासित, सीओ पिनाहट हरीश चंद्र टमटा और थाना प्रभारी पिनाहट अंजीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गये ।आक्रोशित ग्रामीणों ने एसडीएम से ठेके को हटवाए जाने की मांग की है ।कस्बे से शराब का ठेका हटवाये जाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने एसडीएम बाह अब्दुल  बासित को एक ज्ञापन सौंपा है।


 

 



 



No comments:

Post a Comment