दिनांक 20.05.2020, दिन बुधवार को भारतीय संगठित पार्टी (एस) के सम्मानित पदाधिकारियों के साथ सामान्य मीटिंग संध्या 4:30 पर हुईl मीटिंग की अध्यक्षता प्रवीण शर्मा (राष्ट्रीय महासचिव) ने की l Covid-19 महामारी को देखते हुए यह मीटिंग वीडियो कोनफ़्रेंसिंग के द्वारा हुई। मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पार्टी के ज़िला इकाईयों का विस्तार एवं संगठन की मज़बूती से था। मीटिंग में मुख्य रूप से अरुण कुमार भारती (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), नरसिंह शर्मा (राष्ट्रीय महासचिव), सुश्री संजू (प्रदेश कोषाध्यक्ष), निर्मला सिंह (ज़िला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ - लखनऊ), एवं विभिन्न पदाधिकारियों ने हिस्सा लिया। सभी पदाधिकारियों ने संगठन के विस्तार एवं मज़बूती के लिए प्रण लिया।मीटिंग का समापन माननीय राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के द्वारा हुआ।
No comments:
Post a Comment