*विशेष संवाददाता:-जितेंद्र सिंह अन्नू*
उत्तर प्रदेश बाराबंकी जिला सौमैया नगर स्थित ग्राम ढकौली के रहने वाले भाजपा नेता सत्या पंडित विधायक की छोटी बहन अंतर्राष्ट्रीय ताइक्वांडो चैंपियन खिलाड़ी पूनम मिश्रा कोरोना जैसी महामारी को हराने में दिन रात अपना योगदान कर रही है जो की मानवता की एक मिसाल बन गई है पूनम मिश्रा दिन रात मेहनत करके जरूरतमन्दों के लिए अपने घर पर ही अपनो हाथों से मास्क बना रही है पूनम मिश्रा का कहना कि मेरी मेहनत रंग लाएगी और हम कोरोना से निश्चित ही जीतेंगे मय जनता में वितरण करने के लिए रोजाना 500 मास्क बना रही हूँ मास्क बनाने में मेरी छोटी बहन का बहोत ही सहयोग है उसका कहना कि हम लोग 1100 मास्क जरूरतमन्दों में वितरित करके कोरोना को हरायेंगे।।
No comments:
Post a Comment