Tuesday, May 19, 2020

भाजपा नेता रुपेश प्रताप सिंह लकी के द्वारा प्रवासियों को खिलाया भोजन




*तहसील रिपोर्ट:-शिवदान सिंह दिपांसु*

उत्तर प्रदेश बाराबंकी प्रवासी श्रमिको को लक्ष्य सेवा संस्थान के सहयोग से नेशनल हाइवे लकी ढाबा पर दर्जनों बसों व स्वयं के साधनों से अपने अपने घर जा रहे लोगो को भोजन व पानी तथा बिस्कुट का वितरण भाजपा युवा मोर्चा अवध क्षेत्र मंत्री रूपेश प्रताप सिंह लकी के द्वारा वितरण किया गया प्रदेश के श्रमिक अन्य प्रदेशो से अपने अपने घर सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए बसों व काफी तादात में स्वयं के साधनों से इस भीषण गर्मी में भूखे प्यासे पहुचने के लिए परेशान है इस सभी श्रमिक व कामगार , बच्चों, महिलाओं आदि को लक्ष्य सेवा संस्थान के सहयोग से आज रामसनेहीघाट क्षेत्र के लकी ढाबा पर पण्डाल लगाकर लॉक डाउन का पालन करते हए उचित दूरी से आने जाने वाले सभी को अवध क्षेत्र भाजयुमो मंत्री रूपेश प्रताप सिंह लकी व इनकी टीम द्वारा पूरे मनयोग से लोगो को भोजन ,पानी व बिस्कुट देकर सभी का आशीर्वाद ग्रहण किया श्री लकी सिंह ने बताया कि गरीबो की सेवा से बढ़कर और कोई पूण्य कार्य नही है कई कई दिनों की लंबी यात्रा धूप और गर्मी से बेहाल बच्चों और महिलाओं व श्रमिको को किसी तरह की सेवा करके हम सब अपने आपको गौरवान्वित समझते है कि हमको सेवा का अवसर प्राप्त हुआ इस अवसर पर हरिबिन्दर सिंह बबलु, डॉ शुभम सिंह, आशीष सिंह,राहुल सिंह, डॉ अजीत वर्मा, विवेक, चन्दन तिवारी,अभिषेक वर्मा, डॉ नितिन, यदुवंसी सचिन, सहित दर्जनों लोगों ने इस महायज्ञ में शामिल होकर लोगो की सेवा की


 

 



 

No comments:

Post a Comment