Sunday, May 3, 2020

बेनीगंज देहात में  स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर  थर्मल स्केनिंग किया





बेनीगंज हरदोई। (अयोध्या टाइम्स)बेनीगंज को जिला प्रशासन के निर्देश पर 2 मई से 4 मई तक पूर्णतः लॉक डाउन कर के स्वास्थ्य विभाग द्वारा थर्मल स्केनिंग का कार्य प्रारंभ है । इसी कड़ी में आज बाजार टोला में जांच के दौरान सर सय्यद पब्लिक स्कूल के प्रबंधक मो0 जावेद "हनी", यबाजार मालिक शकील अहमद भन्ना, डॉ0 नोमान, मो0 आमिर, राकेश गुप्ता व समस्त मुस्लिम समुदाय के द्वारा कोरोना योद्धा डॉक्टर्स टीम का सम्मान पुष्प वर्षा व माल्यार्पण कर के किया गया । प्रबन्धक मो0 जावेद द्वारा टीम को स्मृति चिन्ह भेंट कर के उनका उत्साह वर्धन भी किया गया । प्रबन्धक ने समस्त नगर वासियों से अपील की वह सरकार व प्रशासन का हर तरह से सहयोग करें।ज्ञात हो कि प्रबंधक मो0 जावेद व समस्त मुस्लिम समुदाय के द्वारा पूर्व में सफाई कर्मियों व मीडिया कर्मियों का अलग-अलग सम्मान किया जा चुका है। तथा प्रबन्धक के द्वारा लगातार प्रति व्यक्ति 10.5kg  राशन वितरित किया जा रहा है ।बताते चलें कि कि क्षेत्राधिकारी नागेश मिश्रा,कोतवाली प्रभारी दीपक सिंह रघुवंशी, अधिशासी अधिकारी महेश प्रताप श्रीवास्तव, कोथावां सीएचसी प्रभारी डॉक्टर विपुल कुमार वर्मा,ने स्वास्थ्य विभाग की टीमों की जांच की और थर्मल स्केनिंग कर रही टीमों को नगर के अलग अलग वार्डो व बेनीगंज देहात छेत्र में भी थर्मल स्कैनिंग की ।


 

 



 



No comments:

Post a Comment