जब से हुई बीस करोड़ की घोषणा,
लोगों के चेहरे पर खुशी के माहौल है।
मंगलवार को यशस्वी प्रधानमंत्री जी ने,
प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात देश वासियों को बोला।
मत डरिए देशवासी मोदी जी हैं,
तो अपने देश में सब कुछ मुमकिन है।
बेहिचक जीना आप सब सीखिए,
हम है तो किसी चीज से डरने की जरुरत नहीं है।
भयावह स्थिति में मोदीजी ही काम आते,
ऐसी बात सुनने को मिल रही है।
कोरोना से सब देश डर गया है,
भारत में मोदी तंत्र से ही हारेगा कोरोना,
यह नारा सभी लोग अब बोल रहे हैं।
एक मोदीजी ही सभी पर ध्यान देते,
और कहाँ है ऐसी शख्सियत अपने देश में।
मोदीजी अपने बारे में न सोचकर,
रिआया के बारे में बहुत कुछ सोचते हैं।
लेकिन कब आएगी बीस लाख करोड़ की राशि,
यह इल्म अभी तक किसी में नहीं है।
ऐसी बहुत हुई घोषणा अपने भारत में,
सुन सुनकर कान भर गयी है।
पहले राजनीति से बचेगी तब ना,
मध्यम वर्ग तक फिर सरकारी राशि आएगी।
किंतु मोदी जी को घोषणा करने से पहले,
जरा प्रवासी मजदूर के बारे में कुछ सोचते।
लाखों मिलों दूरी से आ रहे हैं घर मजदूर,
आधे रास्ते पर ही जान निकल रही है।
कोई प्रबंध नही है मजदूर को घर आने के लिए,
पैदल ही चल चलकर घर आ रहे हैं।
मो. जमील
अंधराठाढ़ी, मधुबनी (बिहार)
No comments:
Post a Comment