Wednesday, May 27, 2020

बीकेटी पुलिस की सफलता दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

 

पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ 

                           ( बीकेटी लखनऊ )  :- मामनीय पुलिस अधीक्षक द्वारा ग्रामीण जनपद लखनऊ के आदेशनुसार अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु चलाये जारहे अभियान के क्रम मे व क्षेत्राधिकारी बीकेटी 25 05. 2020 को उ नि हंसराज सिंह मय हमराह पुलिस बल के देख भाल क्षेत्र शांति व्यवस्था तलाश वांक्षित में मामूर थे कि मुख़बिर खास की सूचना पर कि आप के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त क्रमशः समीर (उम्र 19)पुत्र मुख्तियार व सोनू (उम्र 20)पुत्र शैलेन्द्र मिश्र निवासी अस्ती से निकर कर बेहटा होकर लखनऊ जाने की फ़िराक में हैं l उक्त सूचना पर विश्वास कर ग्राम अस्ती से बेहटा जाने वाले मुख्य मार्ग से दोनों नफर अभियुक्तों को थाना बीकेटी द्वारा दिनांक 25. 05. 2020 को गिरफ्तार कर लिया गया l थाना बीकेटी पुलिस के मुताबिक बताते चलें कि वादी मुक़दमा द्वारा दिनांक 24. 05. 2020 को उसकी नाबालिक पुत्री के साथ छेड़खानी वाबत दी गई तहरीर के आधार पर थाना हजा पर मु .अ. स .234/2020 धारा 354/504/506 भादवि व 7/8 पोस्को एक्ट पंजीकृत किया गया था जिसमे अभियुक्त समीर व सोनू निवासी ग्राम अस्ती थाना बीकेटी वांछित थे जिन्हे पुलिस बल द्वारा गिरफ्तार किया गया l इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में उ नि हंसराज सिंह 'उ नि अवनीश कुमार एचजी विजय सिंह व पीआरडी धर्मेंद्र ने गिरफ्तार किया l इन अभियुक्तों की त्वरित गिरफ्तारी से स्थानीय लोगों द्वारा पुलिस की भूरि भूरि प्रशंसा की l

 

 

No comments:

Post a Comment