Thursday, May 28, 2020

बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भाजपा ने एक हिसाब मांग कर उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया






दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ

कोरोना संकट के बीच अम्फान तूफान की मार झेल चुका बंगाल अब धीरे धीरे सामान्य होने की कोशिश कर रहा है लेकिन इसी बीच बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भाजपा ने एक हिसाब मांग कर उनकी परेशानी को और बढ़ा दिया है।अम्फान तूफान के बाद बंगाल दौरे पर गए हमारे प्रधानमंत्री ने बंगाल को स्थिति से निपटने के लिए 1 हज़ार करोड़ रुपए की आर्थिक मदद दी थी लेकिन भाजपा का आरोप है कि ममता ने उस पैसे को अभी तक जनता के हित में नही लगाया है वही बंगाल सरकार की तरफ से ये कहा जा रहा है कि अभी तक सहायता राशि प्राप्त ही नही हुई है लिहाजा बंगाल में तूफान से पीड़ित लोगों का हाल जस का तस बना हुआ है अब वहां की जनता किस्से जवाब मांगे ये समझ नही आ रहा है अपने उजड़े आशियाने को निहारता हर परिवार सरकारी मदद मिलने का ही रास्ता देख रहा है।

अब यहां भाजपा ने ममता से तो एक हजार करोड़ का हिसाब मांग लिया लेकिन केंद्र सरकार ने जो 20 लाख करोड़ देश को देने की बात कही उसका लाभ किस किस को मिला, मिला भी या नही ये कौन बताएगा।कोरोना काल मे देश आर्थिक मंदी से गुज़र रहा है बेरोजगारों की संख्या में भारी इज़ाफ़ा भी हुआ है सोचा था के सरकार द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये से बेरोज़गारी दूर होगी देश की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा लेकिन ज़मीनी हक़ीक़त इससे बिल्कुल उलट ही नज़र आ रही है प्राइवेट सेक्टर से लोग निकाले जा रहे हैं बैकों से लोन लेना टेढ़ी खीर साबित हो रहा है काम उसी का होता है जिसका जुगाड़ होता है तो ऐसे में आम आदमी ये किस्से पूछे कि 20 लाख करोड़ में किसको क्या मिला या मिलेगा भी या नही।


 

 



 



No comments:

Post a Comment