सराय (संवाददाता) । सराय पुलिस ने बंधन बैंक लूट कांड के दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल. जानकारी के अनुसार सराय पुलिस ने सदर थाना पुलिस के सहयोग से सदर थाना क्षेंत्र के इस्माइलपुर गांव में सराय पुलिस ने शनिवार रात्री में गुप्त सूचना के आधार पर घर में छापेमारी कर कांड संख्या 15 /20 20 लूट कांड के अभियुक्त अवध साहनी के पुत्र रघुनंदन साहनी सहित स्वर्गीय रामनरेश साहनी के पुत्र करण कुमार दोनों अभियुक्त को सदर थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव निवासी को सराय पुलिस ने गिरफ्तार कर थाने पर लाकर मामले में पुछ ताछ कर जेल भेज दिया गया.वहीं सराय थाना क्षेंत्र सरसई गांव निबासी स्व रूदल सिह के पुत्र बजार चकुन सिह क ई कांड में नामजद अभियुक्त को शनिवार रात्री में गुप्त सुचना पर उसके मुगीं फाँर्म में छापेमारी कर गिरफ्तार कर थाने पर लाकर पुलिस ने मामले में पुछ ताछ कर जेल भेज दीया गया.
No comments:
Post a Comment