दैनिक अयोध्या टाइम्स
सवांददाता अरविंद सिंह
ककवन/ककवन विकास खंड के विभिन्न गांवों व पुरवों में आये लोगों का किया गया परीक्षण ।
अवगत कराया जा रहा है चारों ओर कोरोना जैसी फ़ैली वैश्विक महामारी के प्रभाव से बचाव के लिए सरकार द्वारा बढ़ाये गये लाकडाउन के चलते गांवों से निकलकर बड़े शहरों व प्रदेशों में नौकरी और मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले लोगों के सामने मुसीबत ने बहुत विकराल रूप धारण कर लिया है। वहीं आज ककवन समुदायिक स्वास्थ्य में बढ़ती समस्याओं और स्थगित हुए रोजगार के अभाव के कारण वहां से पलायन कर अपने घरों को आने के लिये लोग मजबूर हो गए हैं। आज ककवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में,ककवन, गुलरहा, मानपुर ,उत्तमपुर ,हीरा निवादा, मुनव्वरपुर, बिहारीपुर,आदि ग्राम पंचायत एवं मजरो के
लोगों का परीक्षण किया गया और जो भी संदिग्ध मरीज दिखे उनके सैंपल को कानपुर जांच के लिए भेजा गया मजदूरों की समस्या को मद्देनजर रखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा जो लोग पलायन करके गांव आये हैं उनसे संक्रमण फैलने की आशंका को देखते हुए सरकार द्वारा दूर क्षेत्रों से आने वाले की सभी लोगों को गाँव में अशोलेशन केंद्र बना के सभी को क्वॉरेंटाइन करने करने के निर्देश दिये। ककवन समुदायिक केंद्र ने 17 लोगों के सैम्पल जाँच के कानपुर भेजें हैं वही करीब आधा सैकड़ा लोगों की थर्मल स्केनिंग की गई जाँच करने वाली टीम में मुख्य रूप से चिकित्सा अधीक्षक डॉ धर्मेंद्र सिंह राजपूत ,डॉ विकास, तथा लैब टेक्नीशियन प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे ।।
No comments:
Post a Comment