Friday, May 22, 2020

बाज़ार बंदी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना






जिला प्रशासन के निर्देशानुसार जनपद बलरामपुर में *साप्ताहिक बंदी की व्यवस्था वैसे ही चलेगी जैसे लॉक डाउन से पूर्व चलती थी। लॉक डाउन से पूर्व जिस बाज़ार में जिस दिन साप्ताहिक बंदी होती थी, वैसे ही साप्ताहिक बंदी होगी। *मंगलवार और शुक्रवार को पूरे जनपद में बंदी का निर्णय निरस्त कर दिया गया है।* 

देव रंजन

SP बलरामपुर


 

 



 



No comments:

Post a Comment