Monday, May 25, 2020

बालक के विकास से देश का विकास - डॉ मनीष

पटना(संवाददाता) - बालक के विकास में समाज का विकास दिखने लगता है। भारतीय समाज में बालक आज भी बहुत हद तक पिछड़े हुए हैं। इनकी अंदर विभिन्न तरह की समस्याएं दिख रही है, इन समस्याओं  में कुरीतियां  जो बहुत अधिक प्रचलित है , वे प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष इनके विकास को प्रभावित कर रही है। इन सब का अच्छा और बुरा असर दोनों दिख रहा है , हमें उन कुरीतियों को दूर कर इनके उचित विकास के तरफ प्रयास करना चाहिए। बालकों के विकास से राष्ट्र की उन्नति दिखती है। भारतीय समाज के पिछड़ेपन को दूर कर उन्हें उचित मार्गदर्शन देने का प्रयास करना चाहिए।


No comments:

Post a Comment