Thursday, May 14, 2020

बालागंज चौकी इंचार्ज विजय सिंह ने शातिर चोरों को एल0ई0डी0 टीवी के साथ पकड़ा




पुष्पेंद्र सिंह सवांददाता दैनिकअयोध्या टाइम्स लखनऊ

लखनऊ। 13 मई 2020 को बरदानी मन्दिर के पास से दो अभियुक्त प्रदीप कनौजिया पुत्र मूल चन्द नि0 ग्राम गदौरा थाना सण्डीला जनपद हरदोई उम्र 22 वर्ष व सचिन कौशल पुत्र वारिस चन्द्र गुप्ता नि0 ग्राम गुरसहायगंज थाना गुरसहायगंज जनपद कन्नौज उम्र लगभग 27 वर्ष को एक इन्वर्टर मय बैट्रा व एक एलईडी टी0वी0 के साथ गिरफ्तार किया गया है।

जिसके संबंध में दिनांक 11 फरवरी 2020 को मु0अ0स0 251 / 2020 धारा 457 / 380/भा0द0वि0 पंजीकृत है, अभियोग की विवेचना उ0नि0 विजय सिह चौकी प्रभारी बालागंज के द्वारा सम्पादित की जा रही थी। वरिष्ठ अधिकारियो के आदेशानुसार घटना का सफल अनावरण कर बरामदगी के आधार पर 411/ 413 भा0द0वी0  में मु0अ0स0 251/2020 धारा 457/380/411/413 भा0द0वि0 की बढ़ोतरी करते हुये, अभियुक्तों को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है। उपरोक्त अभियुक्तगण से पूछताछ में पता चला कि वह अपने दोस्त अमर रस्तोगी पुत्र स्व0 अशोक कुमार जो जागर्स पार्क के पीछे दीपू चौहान के मकान में किराये पर रहना बताया तथा दर्जी बगिया थाना सहादतगंज में भी रहना बताया उक्त चोरी में भी शामिल था। वर्तमान समय मे फरार है। उक्त की गिरफ्तारी हेतु उपरोक्त गठित टीम सम्बन्धित स्थान पर दबिश देने के लिये रवाना हो चुकी है।

गिरफ्तार करने में मुख्य रूप से उ0नि0 सत्येंद्र प्रताप सिंह, हे0का0 कायम रज़ा, हे0का0 निसार अहमद, का0 धीरज कुमार, का0 नाहर सिंह थाना ठाकुरगंज शामिल रहे।


 

 



 

No comments:

Post a Comment