Sunday, May 24, 2020

अयोध्या रोड कमता के पास प्रवासी मजदूरों को  फल पानी अन्य खाने की सामग्री वितरित की गई




कुलदीप कश्यप संवाददाता दैनिक अयोध्या टाइम्स लखनऊ। राजधानी लखनऊ की जिन सड़कों पर हमेशा चहल - पहल दिखा करती थी लेकिन इस कोरोना वायरस की महामारी से हर एक व्यक्ति डारा हुवा है जो शहर में फसे हुवे  मजदूर है वे अपने गाँवो  को निकाल पड़े है। उन मजदूरों की मदद और  खाने पीने की व्यवस्था में लगे आज समाजवादी पार्टी के  जिला अध्यक्ष श्री जय सिंह जयन्त जी के नेतृत्व में अयोध्या रोड कमता के पास प्रवासी मजदूरों को  फल पानी अन्य खाने की सामग्री वितरित की गई।  जिसमें मनोज यादव(पूर्व प्रवक्ता) , विवेक यादव, गोविंद भइया, त्रिभुवन सिंह यादव और तमाम पार्टी कार्यकर्ताओं ने अपना सहयोग दिया ।


 

 




 


No comments:

Post a Comment