पिनाहट चंबल नदी से हो रहै अवैद्य बालू खनन को पकडे के लिये वन विभाग की कमर कस चूका है।तभी हर रोज खनन माफियाओ पर कार्यवाही हो रही है। शुक्रवार रात भी वो विभाग और पुलिस ने अवैद्य खनन कर भाग रहै एक ट्रैक्टर ट्रोली को पकड लिया।जिसमे चालक भागने मे सफल रहा।
शुक्रवार रात करीब आठ बजे थाना पिनाहट के गांव विप्रावली के नीचे चंबल के बीहड़ मे वन कर्मी अंशुल कुमार अपने साथी के साथ बीहड़ मे गश्त पर,थे।तभी एक ट्रैक्टर नदी की ओर से बालू भर कर लाता दिखा ,जिसे देख वन विभाग की टीम ने रुकवाने चाहा किन्तु टीम को देख चालक तेजगति से ट्रैक्टर को भगाने लगा तभी सूचना पर पहुंचे एसओ पिनाहट अंजिश कुमार ने थाना पुलिस के साथ घेराबंदी कर विप्रावली तिकोनिया पर ट्रैक्टर को घेर लिया।अपने आपको घिरता देख चालक ट्रैक्टर ट्रोली छोडकर भाग गये वही पकडे गये ट्रैक्टर ट्रोली को थाने ले आयी।वन विभाग की तहरीर पर थाना पुलिस ने वन्य अधिनियम की धाराओं मे अज्ञात चालक के खिलाफ कार्यवाही की है।
No comments:
Post a Comment