दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- पूर्व मंत्री हाजी निसार हुसैन के पुत्र एवं किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने स्वार के मसवासी क्षेत्र में अवैध खनन कर ले जा रहे डंपर की टक्कर से दुर्घटना में बालक की मृत्यु पर दुख व्यक्त करते हुए उन्होंने मुख्यमंत्री व जिलाधिकारी को पत्र लिखकर मृतक के आश्रितों को मुआवजा दिलाए जाने व स्टोन क्रेशर स्वामियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने का भी आग्रह किया है। मुस्तफा हुसैन ने आरोप लगाया है कि लॉक डाउन का लाभ उठा कर उत्तराखंड सीमा से लगे हुए 'भगत जी स्टोन क्रेशर', 'गुरु हरकिशन स्टोन इंडस्ट्री व अन्य स्टोन क्रेशर स्वामी कोसी नदी में अवैध खनन करवा रहे हैं। रात के अंधेरे में ट्रैक्टर ट्रालियों के द्वारा खनन करवा कर स्टोन क्रेशर पर 40-50 फिट गहरे गड्ढे कराकर डंप लगवाया जा रहा है। यही कारण है कि प्रशासन द्वारा भी लॉक डॉउन के दौरान कई ट्रैक्टर ट्राली और डंपर पकड़े गए हैं। मसवासी क्षेत्र में डंपर की टक्कर से ग्राम रतनपुरा निवासी एक बालक दीपक की मृत्यु हो गई है, और दूसरा बालक राजेश गंभीर रूप से घायल हुआ है। पहले भी कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। समाचार पत्रों में भी अवैध खनन से होने वाली दुर्घटनाओं की खबरें प्रकाशित हो रही हैं। जब रामपुर व उत्तराखंड में खनन करने का किसी के पास पट्टा नहीं है, तो यह पूर्णता स्पष्ट है कि यह डंपर स्टोन क्रेशर मालिकों के ही हैं। इसलिए स्टोन क्रेशर मालिकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होना चाहिए। लॉक डाउन के चलते प्रतिबंध होने पर भी अवैध खनन का कार्य जोरों पर है, जिस कारण पर्यावरण को खतरा उत्पन्न हो गया है। किसान सेवा सहकारी समिति के चेयरमैन मुस्तफा हुसैन ने कहा है कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लॉक-डाउन के चलते रामपुर में पुलिस प्रशासन लॉक डाउन का पालन करवाने के लिए रात दिन कड़ी मेहनत कर रही है। लेकिन स्वार के पट्टी कला क्षेत्र में कोसी नदी में स्टोन क्रेशरो के स्वामी अधिकारियों को गुमराह करते हुए रात के अंधेरे में कोसी नदी में अवैध खनन करवा रहे हैं।
No comments:
Post a Comment