Sunday, May 17, 2020

औरैया सड़क दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों को अयोध्या कांग्रेसजनों ने अर्पित की अपनी श्रद्धांजलि

अयोध्या,औरैया में सड़क दुर्घटना में श्रमिकों की मौत पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष अखिलेश यादव,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजेंद्र प्रताप सिंह,पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ ने गहरा दुख प्रकट करते हुए भाजपा सरकार को संवेदनहीन कहा कांग्रेसी नेताओं ने कहा भाजपा सरकार रोज घोषणाएं कर रही है कि प्रवासी श्रमिकों को उनके घर पहुंचाने के लिए बसें लगाई गई हैं वह बसे कहां है मजबूरन श्रमिकों को पैदल और ट्रक आदि में भरकर अपने घर जाने पर मजबूर हैं पूरा देश श्रमिकों की दशा एवं भाजपा सरकार की कोरी घोषणाओं को देख रहा है कांग्रेसी नेताओं ने दुर्घटना में मारे गए श्रमिकों के परिजनों को 20- 20 लाख रुपए व घायलों को 5-5 लाख रुपए देने की मांग भाजपा सरकार से की है कांग्रेसी नेताओं ने मृतक श्रमिकों को श्रद्धांजलि देते हुए घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुए शोक संतृप्त परिजनों को ईश्वर से साहस शक्ति प्रदान करने की कामना की । कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा, महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर,पूर्व महानगर अध्यक्ष सुनील पाठक एआईसीसी सदस्य उग्रसेन मिश्रा ने  भी उक्त घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है


 

 

No comments:

Post a Comment