संवाददाता
तिलोई/अमेठी के
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक आज कल अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही कर रहे हैं। जिससे अपराधियों में खौफ का माहौल बना हुआ है क्षेत्रीये अपराधी बौखलाये हुए हैं। अपराधियों में 24 घंटे प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव खौफ बना हुआ है।आज कल मोहनगंज कोतवाली में कुछ दलालों की दलाली खतरे में पड़ गयी है।तो वहीं कुछ दलाल टाईप के लोग घडीयार के आंसु बहा रहे हैं। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि पहले वाले प्रभारी निरीक्षक इससे बेहतर थे।तो कुछ दलाल कह रहे हैं प्रभारी निरीक्षक विश्वनाथ यादव कुछ दिनों के मेहमान है थोडा सबर करो।तो वहीं कुछ लोगों कह रहे हैं कि जब तक इनका तबादला नहीं करवा दूगा जब तक हम चैन से नहीं बैठेंगे हमें पुराना प्रभारी निरीक्षक चाहिए। कुछ लोगों का मानना है कि जब से यहां विश्वनाथ यादव आये है तब से अपराधियों का जीना मोहाल कर दिया है।ना तो जुआं खेलने को मिल रहा है ना तो स्मैक पिने को मिल रहा है।ना तो अवैध शराब बेचने को मिल रही हैं इनसे तो बेहतर थे पहले वाले इंस्पेक्टर मोहनगंज कोतवाली क्षेत्र में तो लोगों बीड़ी सिगरेट पीने को तरस रहे हैं साहब। 6:00 बजे शाम के बाद तो चौराहे बंद दुकानें बंद सड़कों पर सुन सान एक तरफ लोगों में खुशी का माहौल भी है वहीं क्षेत्राये लोगों का मानना है कि आज इंस्पेक्टर मोहनगंज व अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ ख्याति गर्ग व जिलाधिकारी अरूण कुमार जिस तरह से काम कर रहे हैं व काबिले तारीफ है।
No comments:
Post a Comment