Saturday, May 23, 2020

अपना दल एस के विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार  बौद्ध ने गरीबों में अंग वस्त्र वितरित किया




बलरामपुर- राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल यस लखनऊ उत्तर प्रदेश जीके निर्देशानुसार पालन करते हुए आज गौरा मंडल में माननीय पूर्व सांसद दद्दन मिश्रा जी एवं अशोक कुमार बौद्ध विधानसभा प्रभारी सुरक्षित 294 अपना दल यस बलरामपुर सदर आज बहन जी के निर्देशानुसार कड़ाई से पालन करते हुए विधानसभा प्रभारी अशोक कुमार बौद्ध के द्वारा अंग वस्त्र वितरण किया गया एवं खाद्यान्न राशन राहत सामग्री भी वितरण किया गया गौरा चौराहा थाना के समक्ष होते गुलरिया बाजार गौरा चौराहा कई ग्राम सभाओं में बांटा गया इस कोरोना महामारी घातक बीमारी है इसी दौरान गांव गांव जाकर के माननीय पूर्व सांसद जी तथा अपना दल यस के विधानसभा प्रभारी दोनों मिलकर के जागरूक कर रहे हैं की अपने घर से बाहर ना जाए और घर में रहे स्वच्छ रहें बहन जी का आदेशों का कड़ाई से पालन किया जा रहा है



 



 

No comments:

Post a Comment