Saturday, May 2, 2020

अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष ने विधवाओं की पेंशन भिजवाने की माँग

दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर-अंतरराष्ट्रीय मानव अधिकार एसोसिएशन जिलाध्यक्ष मो.शुऐब खान एडवोकेट जिलाधिकारी रामपुर आपसे सादर अपील है कि जैसे कि आप इस वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते हमारे ज़िला रामपुर की अवाम के लिए रात दिन एक करके जो जी तोड़ मेहनत आप और पूरा ज़िला प्रशासन व अन्यो से भी आप करा रहे है बेशक़ आपके कार्य सराहनीय है लेकिन इन सबके बीच हमारे कुछ पुरुष व विशेषतौर पर महिलाएं जो समय की मार झेल रहे है उन्हें देखकर मानो दिल से आह निकल पड़े ऐसे में वक़्त की मार के साथ साथ हालातो की भी मार पड़ रही है और ऐसे कठोर समय मे भी लोगो की पेंशन अभी तक नही आ पा रही है।जबकि विधवाओं की पेंशन तो लगभग सितंबर 2019 से ही नही आई है और मुस्लिमों के लिए रमज़ान का मुबारक महीना भी चल रहा है जिसमे खाना पीना भी मयस्सर कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा है सभी तरफ से वक़्त की मार पड रही है आपसे इस कठोर समय मे उम्मीद की जाती है कि लोगो की रुकी हुई पेंशन के लिए आप जल्द से जल्द कार्यवाही शुरू कर लोगो को विशेषतौर पर विधवा महिलाओं के खाते में डलवाने की कृपा करें जिससे उन बेसहाराओं के किसी हद तक आंसू पोछने की कोशिश करे आपकी महान कृपा होगी।

 

No comments:

Post a Comment