थाना बसई अरेला क्षेत्र के स्याहीपुरा का मामला
पिनाहट ।गुरुवार शाम को थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव मानिकपुरा निवासी सब्जी विक्रेता बाइक से सब्जी लेकर अपने दोस्तों के साथ घर वापस लौट रहा था ।तभी बाह की तरफ से आ रही कार ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया ।जिससे बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई ।सूचना पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के गांव मानिकपुरा निवासी सब्जी विक्रेता टीकाराम अपने साथी शिम्भू व राजवीर सिंह के साथ सब्जी खरीदने के लिए स्याहीपुरा गया था ।स्याहीपुरा से सब्जी खरीदने के बाद बाइक से तीनों घर वापस लौट रहे थे ।तभी बाह की तरफ से तेज रफ्तार में आ रही अनियंत्रित कार ने बाह आगरा हाईवे मार्ग पर स्याहीपुरा से 500 मीटर की दूरी पर बाइक सवार तीनों को अपनी चपेट में ले लिया । जिसमें बाइक सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए ।सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है।
No comments:
Post a Comment