Sunday, May 17, 2020

अनवरत इंडियन रोटी बैंक द्वारा संचालित मां अन्नपूर्णा रसोई से कराया गया भोजन






सण्डीला/हरदोई अयोध्या टाइम्स:-इंडियन रोटी बैंक द्वारा चल रही मां अन्नपूर्णा रसोई द्वारा अनवरत सेवा में निराश्रितो एवम् जरूरतमंदो को भोजन खिलाया गया।आज लगभग 385 लोगो ने भोजन प्राप्त किया।आज मां अन्नपूर्णा थाली में दाल,चावल,अचार एवम् सलाद था।

      आज मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी श्रीमती सुनीता मित्रा जी ने स्वयं अपने हाथो से भोजन परोसा। तत्पश्चात इंडियन रोटी बैंक की सहयोगी टीम ने साथ बैठकर भोजन ग्रहण किया ।संस्थापक विक्रम पांडेय ने समस्त सहयोगी विकास गुप्ता,राष्ट्रीय कॉर्डिनेटर, आदित्य मिश्रा राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी,सुमित श्रीवास्तव जिला कॉर्डिनेटर, धर्मेन्द्र पाल जोनल कॉर्डिनेटर मध्य उत्तर प्रदेश,शिप्रा सोनकर प्रदेश वाइस महिला कॉर्डिनेटर, यश दीक्षित जिला वाइस कोऑर्डिनेटर एवं संपूर्ण कार्य को विशेष रूप से सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान निभाने वाले शैलेश चंद पांडेय पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता संघ,गोविंद,शिवम् भोजन समाप्ति तक  उपस्थित रहे।सभी को संस्थापक महोदय ने विशेष आभार प्रकट किया।


 

 



 



No comments:

Post a Comment