अमेठी विजय कुमार सिंह
जिले में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है।शुक्रवार को मुसाफिरखाना विकास क्षेत्र के भीखीपुर व शाहगढ़ के टोपरी गॉव में कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि के बाद स्थानीय प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद हो गया ।वही सूचना के बाद स्थानीय लोगों में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए चिंता की लकीरें खिंच गयी।
जिले में शुक्रवार को तीन और प्रवासी मजदूरों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि के बाद संक्रमितों की संख्या 16 हो गई ।शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के भीखीपुर निवासी शत्रुघ्न प्रसाद 42 वर्ष व अंकित कुमार 22 वर्ष दोनों पिता-पुत्र भी हैं,कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। वहीं विकासखण्ड शाहगढ़ के टोपरी गॉव निवासी अमर नाथ की भी जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त होने के हड़कम्प मच गया । कोरोना से संक्रमित पाये गये मरीज हाल ही में मुम्बईसे वापस लौटे थे जिन्हें कोरेंटाइन किया गया था। लगातार प्रवासी मजदूरों की बड़ी संख्या में अपने अपने गॉव पहुंचने से प्रशासन अधिकारियों में चिंता की लकीरें खिंच गयी ।क्षेत्र के प्रत्येक गॉव में दर्जनों लोगों के पहुंचने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए सभी को होम कोरेंटाइन कर रही हैं। एसडीएम मुसाफिरखाना रामशंकर ने बताया कि इन मरीजों को इलाज के लिए कोविड हॉस्पिटल एल-01 कुडवार भेजा जा रहा है ।
No comments:
Post a Comment