Saturday, May 30, 2020

अखिल भारतीय परिषद की और से चलाया गया जागरुकता अभियान




*अर्जुन कुमार गुप्ता*

जैदपुर बाराबंकी -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की नगर इकाई जैदपुर द्वारा नगर में कोरोना महामारी के दौरान अभाविप द्वारा चलाए जा रहे कोरोना सुरक्षा प्रहरी अभियान के तहत एक जागरूकता अभियान चलाया गया। जिसके तहत कार्यकर्ताओं ने नगर के विभिन्न स्थानों पर जाकर कोरोना महामारी से जुड़ी हुई विभिन्न जानकारियों से लोगों को अवगत कराया एवं उससे सुरक्षित रहने के एवं बचाव के दिशा निर्देश दिए। कार्यकर्ताओं ने पोस्टरों पर हाथ की लिखावट के माध्यम से लोगों को कोरोना महामारी से किस प्रकार लड़ा जाए उसका जागरूकता संदेश दिया। इस कार्यक्रम में पूर्णा सुरक्षा प्रहरी अभियान के तहसील प्रमुख नगर मंत्री सूर्यांशु शर्मा "सूर्य", नगर अध्यक्ष सलामुद्दीन मलिक, नगर उपाध्यक्ष विवेक वर्मा, अमन वर्मा, अभय प्रताप सिंह, नगर सह मंत्री अंकेश वर्मा, अभिषेक वर्मा समेत अन्य छात्र उपस्थित रहे।

पोस्टरों पर लिखावट का कार्य नगर छात्रा प्रमुख प्रतिभा वर्मा, नगर कला मंच प्रमुख अंकिता शुक्ला एवं अंचल सिंह द्वारा किया गया।


 

 



 

No comments:

Post a Comment