हरदोई ।(अयोध्या टाइम्स)अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद युवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिशन आज आत्म संतुष्टि के संयोजक समाजसेवी अधिवक्ता राजवर्धन सिंह राजू ने आज लॉक डाउन के चलते लगातार 51 दिनों से गरीब असहाय जरूरतमंदों तक भोजन राशन सामग्री मास्क व सैनिटाइजर पहुंचाने वाले समाजवादी पार्टी के तीनों कोरोना योद्धा संजय कश्यप, मुकुल सिंह आश, रामज्ञान गुप्ता के द्वारा की गई समाज सेवा को लेकर शाल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। श्री सिंह ने कहा कि तीनों कोरोना योद्धाओ से सभी को सीख लेनी चाहिए कि जब देश संकट में है तब इन तीनों लोगों ने लगातार गरीब, असहाय, जरूरतमंदों की मदद की। अखिल भारतीय क्षत्रिय कल्याण परिषद व मिशन आत्म संतुष्टि इनके जज्बे को सलाम करते हैं। इन तीनों लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए लगातार 51 दिन से भूखे व जरूरतमंदों तक रोटी पहुंचाने का कार्य किया है। इसी श्रृंखला में मैं आगे भी लगातार जरूरतमंदों तक भोजन, राहत सामग्री पहुंचाने वाली संस्थाओं व लोगों को सम्मानित करने का प्रयास जारी रखूंगा।
No comments:
Post a Comment