Monday, May 18, 2020

अहिरन पुरवा में लगी भीषण आग जिसमें पूरी तरह से दृष्टि सामान जलकर हुआ खाक'



*संवादाता शिवकेश गुप्ता*


 

    प्राप्त जानकारी के अनुसार अहिरन पुरवा में शांति देवी पुत्र विनय कुमार जो गांव के बाहर झोपड़ी रख कर अपना जीवन यापन करते थे सुबह करीब 12:30 बजे घर पर आए तो खाना बनाने खाना बनाने लगी तभी अचानक शांति देवी पानी लेने के लिए गई तभी अचानक आग लग गई शोर मचाने पर    गांव के लोग जब तक पहुंचे तब तक सारा सामान पूरी तरह जल चुका था ग्रामीणों ने बताया काफी सामान जल चुका है सूचना मिलने पर ग्राम प्रधान दिनेश दिनेश चंद्र यादव जीने राशन सामग्री मुहैया करवाकर तथा ग्रामीणों ने बताएं घर पर रखा करीब 4 बोरी गेहूं गेहूं 3 बोरी चावल और बर्तन रजाई गद्दा जलकर खाक हो गया


 

 



 

No comments:

Post a Comment