Sunday, May 31, 2020

अज्ञात वाहन से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ी डबल डेकर बस

9 सबारियों को आयीं हल्की फुल्की चोटें नागलोई बहादुरगढ़ बोर्डर दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को बिहार ले कर  जा रही थी बस
पत्रकार:-प्रशान्त यादव
करहल थाना  क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे km 83 पर नागलोई बहादुरगढ़ बोर्डर दिल्ली से प्रवासी मजदूरों को बिहार ले जा रही बस सं up51at8109 डबल डेकर बस समय करीब 2: 30 am बजे आगे जा रहे किसी अज्ञात वाहन से टकराकर असंतुलित होकर डिवाइडर पर चढ गयी जिसमें बैठी नौ सवारियो को हल्की फुल्की चोटें आईं यूपीडा की एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक उपचार दिया गया शेष सवारिया सुरक्षित हैं बस में कुल क़रीब 100 सवरिया प्रवासी मज़दूर थी । सूचना मिलते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार व थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा मौके पर पहुँचे । जिन्होंने प्रवर्तन अधिकारी  कौशलेन्द्र सिंह से वार्ता कर बसों का इंतजाम करके थर्मल स्केंनिंग एवं गंतव्य बिहार को भेजने हेतु व्यवस्था की ।


No comments:

Post a Comment