पाली(हरदोई)- (अयोध्या टाइम्स)नगर के मोहल्ला आबिद नगर में रहने बाले बंजारों के घरों में सोमवार रात्रि भयंकर आग लग गई जिसमें 9 घरों की गृहस्थी व कई मवेशी जल गये। पाली नगर में ये बंजारे लगभग 30 वर्षों से रह रहे हैं और मजदूरी करके अपना गुजारा करते हैं।
लोगों की माने तो आग की लपटें इतनी भयानक थी कि काफी दूर से इन्हें देखा जा सकता था आग की इस भयंकर घटना के बाद पूरे नगर में भय व्याप्त है ।
सोमवार रात्रि अचानक अज्ञात कारणों से लगी आग ने कुछ ही देर में 9 झुग्गियों को अपने आगोस मे लेकर राख के ढेर में तब्दील कर दिया। आग से लाखों का नुकसान हुआ है। इसके अलावा कई बकरी के बच्चे और मुर्गियां भी जलकर खाक हो गई।
आग की सूचना मिलने पर पाली पुलिस ने फायर ब्रिगेड की गाडी व पास पडोस के लोगों की सहायता से बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
No comments:
Post a Comment