दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता प्रवीण कुमार यादव
प्रतापगढ़।।मान्धाता गांव परुआ कटरा गुलाब सिंह के शिक्षक परिवार में जन्मे उदयीमान बॉलीवुड अभिनेता अमितेश श्रीराम ने वर्षों अभिनय कला में निपुणता और अभिनेता के रूप में स्थायित्व हेतु अथक संघर्ष के बाद जब सन्तोषजनक स्थान प्राप्त किया तो उन्हें यह अनुभव मिला कि फ़िल्म जगत के मंच पर अपनी प्रतिभा को विस्तार देने की अपार संभावनाएं है बस आवश्यकता है तो समर्पण, परिश्रम और दृणसंकल्प रहते हुए स्वयं सतर्कता के साथ सार्थक परिवर्तन के लिए प्रयोग करते रहना। मोस्ट कॉमन बुड़बक फ़िल्म एवं टीवी के अनेक चैनलों पर प्रसारित हुए शोज़ में अभिनय की छाप छोड़ने वाले अमितेश ने फ़िल्म निर्माता (प्रोड्यूसर) की भूमिका में स्वयं का स्थान सुनिश्चित करने की दिशा में अपनी यात्रा आरम्भ कर दी है और इस दिशा में शुभारंभ करने के पीछे निहित उद्देश्य के विषय पर बात करते हुए बताते हैं कि यह जीवन एक अनिश्चितता भरी यात्रा है जिसमे अनेकों पड़ाव आते है कुछ माह पूर्व जब मेरी फिल्म रुपहले पर्दे पर प्रसारित हुई तो दर्शकों से मिले प्यार ने एक ओर जहां मुझे आनन्द के झरने की शीतलता दी तो वहीं दूसरी ओर उनकी अपेक्षानुरूप स्वयं को और बेहतर बनाते हुए मनोरंजन देने की चुनौती का एक विशाल भवसागर मिला और इसी दौरान वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण काल आया जिसने एक ही क्षण में सबकुछ अचानक ठप कर दिया और लगा कि यह अवांछित पल न जाने क्या परिणाम दिखाए पर एक कलाकार की आत्मा ने विचलित न होते हुए स्वंय को नई दिशा में मोड़ने का प्रयास किया है। अमितेश श्रीराम ने संवाददाता से बातचीत के दौरान आगे बताया कि रामाकृष्णा क्रिएशन और विजडम आई क्रिएशन के संयुक्त तत्वावधान में वह अभिनय के साथ ही निर्देशक के रूप में अपनी भूमिका का निर्वहन करने जा रहा हूँ और आज हमारे प्रोडक्शन में बन रही फिल्म "लल्लन टॉप हो गया" के पोस्टर लांचिंग के अवसर पर आप सभी से मुखातिब होने का सौभाग्य मिला है । फ़िल्म के पोस्टर लांचिंग के दौरान मिली जानकारी के मुताबिक "लल्लन टॉप हो गया" की पटकथा, निर्देशक रंजन सिंह राजपूत हैं। विराज प्रताप राजा इस फ़िल्म के कोरियोग्राफर हैं । प्रतापगढ़ जनपद के ही निवासी हैं और अमितेश की इसके पहले रिलीज हुई फिल्म में भी कोरियोग्राफी कर चुके हैं। फ़िल्म की शूटिंग उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश और झारखंड में पूरी की जाएगी और फ़िल्म के शुरू हो चुके स्क्रीन टेस्ट के ज़रिए चयनित स्थानीय कलाकारों को भी फ़िल्म में अवसर प्रदान किया जाएगा। निर्माता अमितेश ने जोर देते हुए कहा कि स्थानीय कलाकारों को रोजगार का अवसर देना उनके अभिनय कला को नए क्षितिज पर प्रतिबिम्बित करना मेरा प्रयास है साथ ही फ़िल्म की रिलीज़ होने के बाद होने वाली आय लाभ का 30% भाग कॅरोना के स्थायी इलाज एवं सामाजिक कार्य के लिए चल रहे प्रयास में हमारी टीम का योगदान होगा। पोस्टर लांचिंग के दौरान लोकडाउन नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए आयोजन में उपस्थित मान्धाता सांसद प्रतिनिधि व भाजयुमो जिलामहामंत्री लोकेश गुप्ता ने कहा कि अमितेश जी ने अभिनय के बल पर दर्शकों के दिल मे जगह बना ली है और निर्माता की नई भूमिका से वह उन दिलों में लम्बे समय तक राज करेंगे। मुझे हर्ष है वो अपने गृह प्रदेश व समीप के प्रदेशो के लोकेशन और कलाकारों को अपनी फिल्म में स्थान देने पर विचार किया इससे स्थानीय कलाकारों को रोजगार के अवसर के साथ ही फ़िल्म उद्योग के अन्य लोगों के आने का एक आयवर्धक मार्ग खुलेगा। पोस्टर लांचिंग के समय कॅरोना संक्रमण में सुरक्षा के मद्देनजर सीमित संख्या में उपस्थित गणमान्य लोगों ने आगामी फ़िल्म की सफलता हेतु अमितेश श्रीराम व उनकी टीम को अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए फ़िल्म की अभूतपूर्व सफलता हेतु मंगलकामना की।
No comments:
Post a Comment