Thursday, May 14, 2020

आरोग्य सेतु ऐप को अधिकाधिक संख्या में डाउनलोड करे:-हर्षवर्धन यादव (लवी)

करहल/मैनपुरी
पत्रकार:-प्रशान्त यादव

करहल हर्षवर्धन यादव ने समस्त करहलवासियों से अपील की है कि वे आरोग्य सेतु ऐप की डाउनलोडिंग अभियान के रूप में अधिक से अधिक संख्या में करें ताकि आगरा मंडल के सभी जनपदों में मैनपुरी के करहल में प्रथम स्तर पर आरोग्य सेतु डाउनलोड करने में उल्लेखनीय स्थान प्राप्त हो सके।हर्षवर्धन यादव(लवी) ने कहा है कि कोविड-19 कोरोना, महामारी के संक्रमण व बचाव के लिये भारत सरकार द्वारा मोबाइल ऐप आरोग्य सेतु लांच किया गया है जिसे व्यापक स्तर पर डाउनलोड कर प्रयोग कराने के लिये प्रदेश सरकार द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। यह ऐप लोगों को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे और जोखिम का आंकलन करने में मदद करता है तथा आस-पास मौजूद कोरोना पाॅजिटिव लोगों के बारे में पता लगाने में भी मदद करता है।हर्षवर्धन यादव ने कहा सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखे।

 

No comments:

Post a Comment