*संदीप दूबे दैनिक अयोध्या टाइम्स न्यूज सुलतानपुर*- शनिवार की देर शाम आंधी-तूफान के साथ आई बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। तेज गरज के साथ हुई बारिश की वजह से घरों को लौट रहे राहगीर सुरक्षित स्थानों की तलाश करते देखे गए।सुल्तानपुर शहर के अलावा कुड़वार क्षेत्र के भण्डरा परशरामपुर, पूरे रामदयाल,प्रतापपुर में भी इसी तरह आंधी के साथ बारिश हुई।आँधी से आम के फलों को काफी नुकसान हुआ है।काफी मात्रा मे आम टूटकर नीचे गिर गये। बढ़ते तापमान के बीच बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने का काम किया है।बारिश के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
No comments:
Post a Comment