Sunday, May 17, 2020

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर साफ सफाई निरीक्षण करने पहुँचे करहल चैयरमैन सेवन संजीब यादव


पत्रकार:-प्रशान्त यादव


करहल - 
नगर पंचायत अध्यक्ष सेवन संजीव यादव के निर्देश पर सफाई निरीक्षक आनन्द बाल्मीकि के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक सफाई कर्मचारी पल-पल एक्सप्रेसवे के पर भोजन व्यवस्था में सफाई योगदान पर किया उनका उत्साह वर्धन सफाई निरीक्षक आनंद बाल्मीकि ने पेयजल हेतु टैंकर में लगाई गई नई टौटी व्यबस्था का भी कराया निरीक्षण / पेयजल व्यवस्था सुचारु बनाये रखने हेतु हर पल टैकर को मौजूद रखने के दिये निर्देश
एक्सप्रेस-वे पर पेयजल की समुचित व्यवस्था पर गणमान्य नागरिकों बुद्धिजीवी चिकित्सकों अधिवक्ताओं व आम नागरिकों ने नगर पंचायत करहल की मुक्त कंठ से सराहना की।


 


 

No comments:

Post a Comment