Monday, May 18, 2020

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर शिफ्ट डिजायर कार का फटा टायर , टला बड़ा हादसा

पत्रकार :-प्रशान्त यादव
करहल - आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर करहल थाना क्षेत्र का अंतर्गत शिफ्ट डिजायर कार का फटा टायर कार रैलिंग तोड़कर दूसरी साइड पहुँची घटना में किसी को कोई चोट नही आयी कार हुई क्षतिग्रस्त कार में 2 महिलाएं व 4 पुरूष चालक सहित थे सबार दिल्ली से मुज्जफरपुर विहार जा रहे थे कार सबार ,उपजिलाधिकारी दरियावाग दिल्ली द्वारा जारी किया गया था पास सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुँचे उपजिलाधिकारी रतन वर्मा, क्षेत्राधिकारी अशोक कुमार , थाना प्रभारी देवेंद्र नाथ मिश्रा , व एसएसआई ओंकार नाथ यादव सभी सवारियों को सम्मान सहित खाना पानी की व्यवस्था कर शिव पैलेस मैनपुरी भेजा गया ।

 

No comments:

Post a Comment