दैनिक अयोध्या टाइम
ब्यूरो चीफ गुफरान अहमद
बसपा नेता मसूद आलम खां दुवारा आज भारी पैमाने पर राशन/ईद सामग्री ब्लॉक हलधरमऊ,कटरा बाजार,रुपईडीह,पंडरी कृपाल,झंझरी ब्लाक व गोण्डा शहर मे वितरण हेतु भेजा गया जहाँ पूरे क्षेत्र मे अलग अलग 8 टीमें इस काम मे लगी हुई हैं व सम्भ्रांति लोग व सामाजिक संगठन के माध्यम से भी जरूरतमन्दों तक सहायता सामग्री पहुंचाया जा रहा है मसूद खां सामाजिक खिदमात की एक नई रेखा खींचने को बेताब है विदित रहे कि श्री खान दुवारा लॉक डाउन के पहले दिन से बिना भेदभाव सर्वसमाज के जरूरतमन्दों को उनके घरों तक जरूरत की चीजें पहुंचा रहे हैं इनके इस नेक कार्य की जनपद मे खूब प्रसंशा हो रही है मसूद खां का कहना है कि लॉक डाउन के अंतिम दिनों तक अपनी क्षमता के अनुसार लोगों की सहायता जारी रहेगी और इन कामों के करने से मुझे काफी सुकून मिलता है सामाजिक सेवा व गंगा जमुनी तहजीब मेरी विरासत है
No comments:
Post a Comment