Saturday, May 2, 2020

50 हजार का इनामिया बदमाश गिरफ्तार थाना पीपरपुर को मिली सफलता

 अमेठी विजय कुमार सिंह

अमेठी 1 मई 2020 पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने जब अमेठी के कप्तान के रूप कमान संभाली थी तो जिले मे हुई ताबडतोड घटनाओ ने तमाम सवाल खडे किये थे पर बिना मार्ग से बिचलित हुए साहस से चुनौतियो का सामना करते हुए पुलिस मे नई ऊर्जा का संचार किया और आधुनिकीकरण की ओर ले गयी परिणाम स्वरूप डा ख्याति गर्ग के कुशल नेतृत्व मे लगातार अमेठी पुलिस तमाम कामयाबी हासिल कर रही है आज भी पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है

पुलिस अधीक्षक डा ख्याति गर्ग ने आज मीडिया से बात करते हुए बताया कि थाना पीपरपुर पुलिस द्वारा डकैती की योजना बनाते हुए जनपद अमेठी से रूपये 50 हजार व जनपद जौनपुर से रूपये 25 हजार के ईनामिया अभियुक्त सहित कुल 4 बदमाशो को गिरफ्तार व अभियुक्तों के कब्जे से 2 पिस्टल 5 जिन्दा कारतूस 32 बोर, 2 अदद चाकू, लूट के 6500 रुपए व 2 मोटरसाइकिल बरामद किया है

 डा0 ख्याति गर्ग बताया कि अपराध एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज  रविन्द्र सिंह थानाध्यक्ष पीपरपुर मय हमराह एंव निरीक्षक देवेश सिंह प्रभारी सर्विलांस मय हमराह तथा थानाध्यक्ष कमरौली उ0नि0 संदीप कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. तपन दत्त मिश्रा, 2. नन्दन सिंह, 3. शाहरुख खान, 4. विजय यादव को ग्राम रामचन्द्रपुर में सौरभ यादव के अर्धनिर्मित मकान से समय 05:30 बजे प्रातः गिरफ्तार किया गया । अभियुक्त तपन दत्त मिश्रा के कब्जे से 1 अदद पिस्टल व 3 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर व पूर्व में थाना मुंशीगंज में कारित लूट मु0अ0सं0 165/2019 धारा 392/411/201 भादवि के लूटे हुए 6500/- रू0 बरामद हुआ  अभियुक्त नन्दन सिंह के कब्जे से 1 अदद पिस्टल व 2 अदद जिन्दा कारतूस 32 बोर बरामद हुआ । अभियुक्त शाहरूख खान के कब्जे से 1 अदद चाकू बरामद हुआ । अभियुक्त विजय यादव के कब्जे से 1 अदद चाकू बरामद हुआ । अभियुक्त सौरभ यादव सुत राधेश्याम नि0 रामचन्दर पुर थाना पीपरपुर जनपद अमेठी मौके से भाग गया । उपरोक्त अभियुक्तगण दिनांक 1.05.2020 को ग्राम रामचन्दरपुर थाना पीपरपुर अमेठी सौरभ के मकान मे ठहरकर डकैती की योजना बना रहे थे । पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि दिनांक 18.11.2019 को थाना मुंशीगंज क्षेत्र में मुर्गीदाना व्यापारी से 10 लाख की लूट, माह फरवरी 2020 को थानाक्षेत्र कमरौली के औद्यौगिक क्षेत्र में डकैती घटना कारित करना स्वीकार किया । इसके अतिरिक्त जनपद भदोही, प्रयागराज, व जनपद जौनपुर में लूट व डकैती आदि घटनाओं को अन्जाम दिया । अभियुक्तों के कब्जे से 2 मोटरसाइकिल बरामद हुई जिनके कागजात मांगने पर दिखा न सके । तथा बताए कि पकड़े जाने के डर से नम्बर प्लट बदल बदलकर घटनाओं को अन्जाम देते है । अभियुक्तगण थाना क्षेत्र पीपरपुर के रामगंज बाजार स्थित शशांक गैस एजेन्सी मे डकैती डालने की योजना बनाते समय ग्राम रामचन्दरपुर मे सौरभ यादव सुत स्व0 राधेश्याम यादव के अर्धनिर्मित मकान मे अवैध असलहा,चाकू व पूर्व मे लूटे गए रूपए के साथ गिरफ्तार किए गए ।

 

 

No comments:

Post a Comment