मौदहा।हमीरपुर।कस्बे के कसौड़ा मुहल्ला हैदरगंज निवासी अनवार हुसैन के पुत्र अख्तर हुसैन (लकी)07 वर्ष व पुत्री आयशा हुसैन 11 वर्ष ने पूरे 30 रोजे इस भीषण गर्मी के बीच रह कर पूरे किए। जिस पर उसकी दादी व परिवार वालों ने दोनों को फूल मालाएं डाल उनका हौसला बढ़ाया। अल्लाह से इनके लिए लंबी उम्र पाने और अच्छी जिंदगी जीने की दुआएं भी मिली।
7 साल के अखतर हुसैन ने बताया कि ने बताया कि बीच में कभी कभी ऐसा भी ऐसा लगता था कि वह अब रोजा न रखपाएगा लेकिन सहरी का वक्त आते ही एक नया जोश पैदा होता था और फिर अंदर से दिल बोलता था। हिम्मत करो रोजे पूरे होंगे और मैंने हिम्मत करके पूरे रोजे कर लिए। मुझे बहुत खुशी है। बीते वर्ष में कुछ ही रोजे रह पाया था और यह पहला मौका है जब पूरे 30 दिन के 15- 16 घंटे रोजे रहने वाले बालक बालिका को बधाई देने मुहल्ले के भी कई लोग पहुँचे।ऐसे और भी बच्चे हैं जिन्हों ने रोजे पूरे किए।
No comments:
Post a Comment