दैनिक अयोध्या टाइम्स,रामपुर- थाना कैमरी पुलिस द्वारा विजय पाल पुत्र सुखलाल निवासी ग्राम जनूनागर थाना कैमरी, रामपुर को यूरिया मिश्रित कच्ची शराब का निष्कर्षण करते समय 40 लीटर शराब खाम, लहन, करीब 2 किलो यूरिया व शराब बनाने के उपकरण के साथ पीला खार डैम के पास ग्राम जनूनागर को जाने वाले रास्ते से गिरफ्तार किया गया तथा पुलिस द्वारा मौके पर करीब 100 लीटर लहन नष्ट कर दिया गया। इस संबंध में थाना कैमरी पर मुकदमा अपराध संख्या-77/20 धारा 60A आबकारी अधिनियम व 272 आईपीसी पंजीकृत कर कार्यवाही की गई।
No comments:
Post a Comment