Sunday, May 17, 2020

1500 प्रवासी श्रमिकों को लेकर ट्रेन हरदोई पहुंची




हरदोई (अयोध्या टाइम्स):- कमाने खाने के लिए परदेश में गए प्रवासियों के सामने महामारी में भूखों मरने की नौबत आई तो वे घर लौटने लगे हैं। शनिवार की सुबह पंजाब के लुधियाना से 1500 से अधिक प्रवासियों को लेकर स्पेशल ट्रेन हरदोई आई। यहां से 62 बसों के जरिए उन्हें उनके ब्लाक क्षेत्र में पहुंचाया गया।

अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह की देखरेख में प्रवासियों के आने से पहले ही जिला प्रशासन मोर्चे पर डट गया। एएसपी व सीओ समेत जीआरपी के जवान भी सोशल डिस्टेंस का पालन कराने के लिए डटे रहे। प्लेटफार्म पर उतारने के बाद एक-एक करके आने वाले प्रवासियों व उनके परिवार के लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान कई लोग संदिग्ध पाए गए। इनको स्वास्थ्य विभाग की टीम की निगरानी में जिला अस्पताल सैंपल लेने के लिए भेजा गया।

प्रवासियों को पानी की बोतल व बिस्कुट का पैकेट दिया गया। रोडवेज की तरफ से क्रमवार बसों को खड़ा कर उनमें तहसीलवार व जिले वार यात्रियों को बिठाया गया। जिला पूर्ति अधिकारी संजय पाण्डेय की देखरेख में गैर जनपद जाने वाले प्रवासियों के लिए बस में लंचपैकेट व पानी का वितरण किया गया। अपना शहर आते ही प्रवासियों के चेहरे चिंतामुक्त हो गए। अधिकांश प्रवासियों ने दुबारा लौटकर न जाने की बात कही। जिलाधिकारी पुलकित खरे ने बताया कि प्रवासियों को होम क्वारंटीन किया जाएगा। जो लोग संदिग्ध मिले हैं उन्हें सैंपल की जांच न आने तक क्वारंटीन सेंटर में रखा जाएगा।


 

 




 


No comments:

Post a Comment