Thursday, May 28, 2020

100 डायल द्वारा समय पर पहुंचकर मछली की गाड़ी लुटने से बचाई




शिवपुरी - डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल से ईवेंट प्राप्त हुआ कि कुछ अज्ञात व्यक्ति कॉलर की गाड़ी का पीछा कर रहे हैं गाड़ी में मछलियां भरी हुई है जिन्हें लूटने की फिराक में है डायल 100 कंट्रोल रूम भोपाल द्वारा सूचना कंट्रोल रूम शिवपुरी को दी गई, कंट्रोल रूम शिवपुरी द्वारा तुरंत एफआरव्ही को मौके पर रवाना किया, एफआरव्ही स्टाफ पायलेट जुगल किशोर तिवारी, सैनिक 57 अशोक पाठक द्वारा पिपरा बिजराबन पर पहुंचकर गाड़ी का सहयोग किया एवं जिसे लुटने से बचाया तथा गाड़ी को दोबारा से पैकिंग करवाकर बंधवा के उसको अपने क्षेत्र से सुरक्षित गंतव्य क्षेत्र में पहुंचाया, गंतव्य क्षेत्र में सूचना दी गई । जो लोग गाड़ी को लूटने वाले थे वो एफआरबी देखकर मोटरसाइकिल से भाग गए।


 

 




No comments:

Post a Comment