*संवाददाता अर्जुन गुप्ता जैतपुर*
बाराबंकी - थाना जैदपुर पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेल रहे 10 जुआरियों को किया गया गिरफ्तार, मौके से 52 ताश के पत्ते व 42,500 रूपये मालफड व जामा तलाशी के 1500 रूपये बरामद। पुलिस अधीक्षक, बाराबंकी डा0 अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा सभी प्रभारी निरीक्षकों को जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को जुआ खेल रहे लोगो के विरूद्ध कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है । जुआ खेलने से व्यक्तियों की आपराधिक प्रवृत्ति बढती जाती है और वह परिवार के साथ साथ समाज के लिए भी घातक साबित होता है । प्रभारी निरीक्षक जैदपुर अमरेश सिंह बघेल के के नेतृत्व में थाना जैदपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर सार्वजनिक स्थान पर हार जीत की बाजी लगाते रमाकान्त पुत्र ऊदल, मो0 जावेद पुत्र मो0 इरफान, अली अहमद पुत्र स्व0 वली मोहम्मद, रिजवान पुत्र अब्दुल जब्बार, गुफरान पुत्र कफील, मो0 हारिस पुत्र मो0 हबीब, साहबे आलम पुत्र मो0 इरफान, तसव्वर पुत्र अनवर अली, याकूब पुत्र मो0 युसुफ, अखिलेश कुमार पुत्र गजराज यादव को मंगलवार की शाम करीब साढ़े छह बजे गिरफ्तार किया गया एवं अभियुक्तगण के कब्जे से ताश के 52 पत्ते व 42,500 रूपये मालफड व जामा तलाशी के 1550 रूपये व जामा तलाशी से 08 अदद मोबाइल फोन व मौके से 05 मोटरसाइकिल, जिनके कागजात तलब करने पर अभियुक्ततगण नहीं दिखा सके। वाहनों का अन्तर्गत धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया। अभियुक्तगण के विरुद्ध थाना जैदपुर में सम्बंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस टीम में शामिल उ0नि0 हरिशंकर साहू, उ0नि0 हर्दोष सिंह सेंगर, हे0का0 रमेश चन्द्र सिंह, का0 अंकित सिंह, का0 जीवा भारती, का0 इमरान अली, का0 सूरज तिवारी, रि0का0 प्रदीप कुमार, रि0का0 अंकित कुमार, रि0का0 बृजबीर आदि ने गिरफ्तार किया।
No comments:
Post a Comment