*प्रदुम दीक्षित, संवाददाता लखनऊ, दैनिक अयोध्या टाइम्स*
लखनऊ। विश्व महामारी कोरोना के संकट कालीन समय मे हिन्दू जन सेवा समिति ने मानव धर्म का पालन करते हुए जरूरतमन्दो को लगातार 31वें दिन भी भोजन वितरण कार्यक्रम जारी रखा। समिति ने इस लॉक डाउन में घर के बने माक्स का वितरण किया और लोगो को सोसल डिस्टेंसिंग के फायदे के बारे में जागरूक भी किया। आज जिस तरह से यह महामारी विश्व में अपना पैर पसारती नजर आ रही है उसके दूर गमी परिणाम भी नजर आ रहे हैं और भारत में भी यह महामारी अपना पैर बहुत तेजी से पसार रही है जहां एक ओर सरकार अपने पुख्ता इंतजाम को कर रही है तो दूसरी ओर जनता का भी दायित्व है कि सरकार की नीतियों के साथ साथ लॉक डाउन का पूर्णतयाः पालन करे जिससे इस महामारी से लड़ाई जीती जा सके। वही इस वितरण में मुख्य रूप से अध्यक्ष प्रज्ज्वल, राजन, अपूर्व, ललित, आदित्य सौरभ, अमित, भारत, विशाल, प्रभाकर, शनि ,दुर्गेश, अनुराग, अभिनव, रवि पांडेय, विकास, मनीष, सावन, शिवम , आकाश,मुदित, आंसू, अखिल, आशीष प्रखर, निखिल देवेश ,अमन करन, अनुज आर्यन आशीष राहुल, सुधांशु विशाल अन्य सदस्य उपस्तिथ रहे।
No comments:
Post a Comment