Thursday, April 9, 2020

व्हाटसअप स्टेटस सोशल मीडिया पर भडकाऊ संदेश डालने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- जनपद में सोशल मीडिया पर भडकाऊ पोस्ट करने वालों के विरूद्ध पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री शगुन गौतम द्वारा चलाये जा रहे अभियान  थाना कोतवाली, रामपुर पुलिस द्वारा 01 अभियुक्त को एमआई श्याओमी कम्युनिकेशन कम्पनी के 01 मोबाइल फोन के साथ सराये गेट के पास से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा अपने फोन से व्हाटसअप स्टेटस पर विशेष वर्ग के विरूद्ध भडकाऊ संदेश डाल रखा था तथा वह बाहर घूमकर लोकडाउन का उल्लंघन कर रहा था। गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता- आदिल पुत्र आसक अली निवासी मौ0 घोसियान थाना कोतवाली, रामपुर।बरामदगी -गिरफ्तार अभियुक्त आदिल के कब्जे से एमआई श्याओमी कम्युनिकेशन कम्पनी का 01 मोबाइल फोन बरामद हुआ।कार्यवाही - इस सम्बन्ध में थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-86/20 धारा 67 आई.टी.एक्ट व धारा 505(1)(बी)/269/188 भादवि एवं धारा 3 महामारी अधिनियम, 1897 बनाम आदिल के अन्तर्गत कार्यवाही की जा रही है।

 

No comments:

Post a Comment