दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर-वीर खालसा सेवा समिति द्वारा दसवें दिन जरूरतमंदों को राशन चावल केले बिस्कुट आदि बांटे गए अवतार सिंह व सभी साथी गण जरूरतमंदों को राशन पहचाने में जुट गए और लोगों को घर-घर राशन पहुंचाया।अवतार सिंह ने बताया कि नालापार काशीराम कॉलोनी पहाड़ी गेट डूंगरपुर कॉलोनी गड्ढा कॉलोनी अशोक विहार कपड़ा मिल पनगढ़िया सभी जरूरतमंदों को ज्यादातर राशन उपलब्ध कराया गया अवतार सिंह कहा कि यह सब आए आगे भी निरंतर जारी रहेंगी वाह जरूरतमंदों को उनके मुताबिक अनुसार मदद की जाएगी इस मौके पर निर्मल सिंह,मनमीत सिंह,सोनू,मीना,परमजीत सिंह,सेवा सिंह,रिंकू,हरमिंदर सिंह,अमरजीत,नसीब सिंह आदि लोग मौजूद रहे हैं।
No comments:
Post a Comment