दैनिक अयोध्या टाइम्स संवाददाता,रामपुर- वीर खालसा सेवा समिति द्वारा शहर के विभिन्न मोहल्लों में कंट्रोल रूम की सूची के आधार पर बालों को के द्वारा पता लगने पर समिति द्वारा राशन वह भोजन वितरण किया गया अवतार सिंह ने बताया कि आज भी सुबह 10 बजे से समिति द्वारा डूंगरपुर आसरा कॉलोनी काशीराम कॉलोनी नान कार अजीतपुर गड्ढा कॉलोनी कपड़ा मेल बढ़िया आदि स्थानों पर राशन व भोजन वितरण किया गया अवतार सिंह ने कहा कि समिति द्वारा हमेशा ही जरूरतमंदों की सेवा की जाती है आगे भी यह सेवा कार्य जारी रहेंगे जब तक लुक डाउन नहीं खुल जाता तब तक समिति सेवा के यह कार्य जारी रखेगी इस मौके पर अवतार सिंह परमजीत सिंह,मनमीत सिंह,गुलशन अरोड़ा,सेवा सिंह,नारायण सिंह, सोनू,लखविंदर,मुदित साहनी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment